(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)मोहम्मदी तहसील में क्षेत्र में कठिन संकल्प के साथ गोला शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने निकले कांवड़िया की मोहम्मदी सीमा में पहुंचते ही तमाम गणमान्य लोगों ने पहुंचकर फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया है।
पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर मोहल्ला अटसलिया निवासी अतुल यादव ने हिंदू राष्ट्र और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को लेकर शासन से लेकर भगवान के दरबार में अर्जी लगाने निकल पड़े हैं। जिसको लेकर उन्होंने परिवार के साथ फर्रुखाबाद से गंगाजल लेकर सड़क मार्ग पर अपने साथ नुकीली कीलों पर लेट कर यात्रा करते हुए गुरुवार को दोपहर में मोहम्मदी पहुंचने पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह और नपाप अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया ने आरती उतार कर स्वागत किया है। और उनके साथी लोगों को जल पान कराया है। समाजसेवी शिवम राठौर ने अपनी टीम के ठाकुर , अमन, सोनू और रामनिवास के साथ पहुंच कर मेडिकल परीक्षण कराकर जानकी रसोई पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया जिसे देखने को बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और पुरुषों की भीड़ जुट गई ब मुश्किल पुलिस ने यातायात बहाल कर पाया है।