(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी। दो दिन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं एक स्थानीय पत्रकार के मध्य हुई बातचीत के बाद अनावश्यक तूल पकड़ते मामले का पटाक्षेप करते हुये पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा कि नगर पालिका परिषद पलिया द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ निर्माण एवं विकास कार्य संपन्न कराये जा रहे हैं, समय-समय पर नगर पालिका के तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उक्त कार्यों का निरीक्षण व भौतिक सत्यापन भी किया जाता है। कुछ स्थानीय पत्रकारों द्वारा दुर्भावना वश नगर पालिका की छवि खराब करने के लिए भ्रामक खबरों का प्रकाशन कर आम जनमानस को गुमराह किया जा रहा है।
जिसके संदर्भ में आहूत जन सम्मेलन के माध्यम से पालिकाध्यक्ष ने नगर की आम जनता व पत्रकारों को संदेश देते हुए कहा कि नगर के सभी सम्मानित पत्रकारों को नगर पालिका के कार्यों में सहयोग करना चाहिये, जनहित में नगर पालिका द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं अथवा निर्माण आदि कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं उनसे संबंधित खबरों को प्रकाशित करने अथवा सोशल मीडिया पर चलाने से पूर्व पालिका प्रशासन के जिम्मेदार लोगों से कार्य की गुणवत्ता एवं मानकों के बारे में जानकारी कर लेना चाहिये, ताकि सही तथ्यों से आम जनता को अवगत कराया जा सके मौजूदा प्रकरण में पूर्व पालिका अध्यक्ष मौजूदा हुसैन खान के आवास के निकट बनाए जा रहे क्रॉस के मामले में उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य आरंभ करवाया गया था, जैसे ही सड़क को उखाड़ गया इस समय से पालिका के विरुद्ध दुष्प्रचार आरंभ कर दिया गया जो की न्याय संगत नहीं है। पालिका अध्यक्ष के पुत्र वरुण गुप्ता ने कहा कि मेरे द्वारा पत्रकार साथी के साथ कोई अभद्र व्यवहार या वार्ता नहीं की गई है मैंने उनसे कहा था कि आइएगा आपके साथ चलकर मौके पर देखूंगा कि कहां गड़बड़ी हुई है पत्रकार द्वारा वायरल की गई आडियो भी उपरोक्त तथ्य को स्पष्ट करती है। वरिष्ठ पत्रकार हरीश श्रीवास्तव ने मीडिया के नाम पर लोगों को ठगने का काम करने वाले कुछ चर्चित पत्रकारों से सावधान रहने का संदेश देते हुए आम जनता को असली पत्रकार एवं बहरूपिया पत्रकारों के बीच का फर्क समझने को कहा गया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं ट्रांसपोर्टर सरदार इंद्रजीत सिंह गिल ने बताया कि किसी कार्यवश जिलाधिकारी खीरी से मिलने पहुंचे ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि आपके पलिया में स्वच्छता व्यवस्था अन्य स्थानों की अपेक्षा काफी बेहतर पाई गई जो की नगरपालिका पर लिया की कार्यशैली को स्वतः प्रमाणित करती है, उन्होंने नगर पालिका के कार्यों की प्रशंसा करते हुये जनहित में काम करने की बात कही। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र अरोड़ा, सभासद इस्लामुद्दीन, ठेकेदार विनोद शर्मा, व्यवसायी आशु गुप्ता,नवल अग्रवाल पत्रकार प्रकरण पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुये जनहित हित में तथ्यात्मक खबरों के प्रसारण की बात कही।
जन सम्मेलन के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ व्यवसायी सतीश अग्रवाल, दौरान राजू चौरसिया, राजेश गुप्ता, आलोक गुप्ता मोंटी साहित नगर पालिका के सभासद एवं स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *