(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) 29 जुलाई
39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल पलिया का उप-महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा द्वारा 39वीं वाहिनी का द्विदिवसीय निरीक्षण किया गया।
दिनांक 28 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक उप-महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पीलीभीत द्वारा 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया का द्विदिवसीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उप-महानिरीक्षक द्वारा वाहिनी कार्यालय, अधीनस्थ अधिकारी आवास एवं भोजनालय, जवान बैरक एवं भोजनालय, महिला बैरक, प्रशिक्षण क्षेत्र एवं अन्य प्रशासनिक सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान वाहिनी कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे । निरीक्षण के पश्चात उप-महानिरीक्षक महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बलकर्मियों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया । उन्होंने बलकर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी तथा प्रशिक्षण को बल के लिए अत्यंत आवश्यक बताया । महोदय ने बलकर्मियों को अपने ज्ञान को निरंतर बढ़ाने, नवीन विषयों को सीखने की प्रवृत्ति अपनाने तथा मदिरापान से दूर रहने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन का स्वयं जिम्मेदार होता है और बच्चों को अच्छी शिक्षा देना प्रत्येक अभिभावक का कर्तव्य है । उन्होंने बलकर्मियों से ईमानदारीपूर्वक कर्तव्य पालन करने, अपने आहार में मिल्लेट्स (मोटे अनाज) को सम्मिलित करने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया ।
निरीक्षण के दौरान उप-महानिरीक्षक महोदय द्वारा वाहिनी की व्यवस्थाओं की सराहना की गई और बलकर्मियों की तत्परता एवं अनुशासन की प्रशंसा की गई ।