(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी निघासन के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष तिकुनियां के नेतृत्व में दिनांक-28/29.07.2025 की रात्रि को थाना तिकुनियां पुलिस व एस.एस.बी की संयुक्त टीम द्वारा, नाका चेकिंग स्थल, एसएसबी कैम्प खखरोला के पास से वाहन चैकिंग के दौरान एक कार से 22 किलो 400 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (चरस) बरामद कर 02 नफर अभियुक्तों खलील अहमद व शौकीन को गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना तिकुनियां पर मु0अ0सं0 167/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-खलील अहमद पुत्र मोहम्मद हुसैन नि0 मोहल्ला मुतबलियान थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा
2-शौकीन पुत्र भूरा नि0 मोहल्ला बनीइसराइल थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा ।बरामदगी-
50 पैकेट में कुल 22 किलो 400 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (चरस)
घटना में प्रयुक्त एक कार (FIAT NEW LINER EMOTION, रजि0 नं0-DL 8C AF 8507)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-नि0 अपराध जितेन्द्र बहादुर सिंह
2-उ0नि0 आलोक कुमार राय
3-उ0नि0 अभिषेक कुमार
4-हे0का0 बृजेश कुमार5-का0 सुमित कुमार ।एसएसबी टीम-
1-नि0 अर्चित तिवारी2-मु0आ0सं0 महमान सिंह रावत3-आ0सं0 असवन्त कुमार मौर्या4-आ0सं0 विनेश कुमार।