(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी) 28 जुलाई39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया, जनपद लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)
सीमा सुरक्षा एवं खुफिया समन्वय को सुदृढ़ करने हेतु अग्रणी आसूचना बैठक का सफल आयोजन।
39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के सभागार कक्ष में 143वीं अग्रणी आसूचना बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति, समन्वयात्मक कार्यवाहियों, तथा बहु-एजेंसी खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार शर्मा, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पीलीभीत द्वारा की गई । इस बैठक में केंद्रीय और राज्य स्तरीय विभिन्न सुरक्षा, प्रशासनिक, राजस्व, वन्यजीव, रेलवे, आबकारी, औषधि नियंत्रण तथा आसूचना एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों जैसे रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट, 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया, एम.पी. सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल, मिलिट्री इंटेलिजेंस (बनबसा), अजीत प्रताप सिंह, उप-जिलाधिकारी, पूरनपुर, राजवीर सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी विभाग, एम.एस. खान, सहायक कमांडेंट, रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.), इज्जतनगर, श्रीमती ज्योति वर्मा, तहसीलदार, राजस्व विभाग, महावीर सिंह, वाइल्ड लाइफ वार्डन, दुधवा टाइगर रिज़र्व, विकास कुमार वर्मा, रेंज ऑफिसर, गौरीफंटा, दुधवा फॉरेस्ट रेंज, निरीक्षक पुनीत कुमार लामा, एस.आई.ओ., पीलीभीत, फतेह राणा, एसीआईओ, आसूचना ब्यूरो, श्रीमती बबीता रानी, ड्रग इंस्पेक्टर, श विजयेन्द्र कुमार, उप-कमांडेंट, 39वीं वाहिनी, एसएसबी, पलिया, दीपक सिंह, उप-कमांडेंट, 57वीं वाहिनी, एसएसबी, सितारगंज, दीपक साही, द्वितीय कमान अधिकारी, 49वीं वाहिनी, एसएसबी, पीलीभीत, छेत्रपाल सिंह, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर, बनकटी, मनोज कुमार, आई.ओ., आसूचना ब्यूरो, सम्पूर्णानगर, उप-निरीक्षक राजेन्द्र, थाना प्रभारी, चन्दन चौकी, उप-निरीक्षक अनिल सिंह, थाना प्रभारी, सम्पूर्णानगर, उप-निरीक्षक विद्यासागर शुक्ला, थाना प्रभारी, गौरीफंटा आदि उपस्थित रहे l
बैठक के दौरान निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श एवं जानकारी का आदान-प्रदान किया गया:-
1. नेपाल में राजनीतिक गतिविधियों की वर्तमान स्थिति और उनका सीमा क्षेत्र की सुरक्षा पर संभावित प्रभाव ।
2. भारत-नेपाल सीमा पर वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की सम्यक समीक्षा ।
3. सीमावर्ती क्षेत्रों में धार्मिक कट्टरपंथ के संकेत, जनसांख्यिकीय परिवर्तनों एवं संभावित सामाजिक प्रभावों पर चर्चा
4. कार्यवाही योग्य आसूचना (Actionable Intelligence) साझा करना, जैसे कि अवैध तस्करी, मानव तस्करी, मादक पदार्थों की आवाजाही, जाली मुद्रा, वन्यजीव तस्करी आदि से संबंधित जानकारी ।
5. सशस्त्र सीमा बल द्वारा पकड़े गए मामलों की समीक्षा एवं उन्हें संबंधित एजेंसियों को सौंपे जाने की प्रक्रिया और उसकी प्रभावशीलता पर विचार ।
6. सीमा सुरक्षा हेतु सभी एजेंसियों के बीच कार्यात्मक समन्वय एवं सामूहिक प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत बनाने के उपाय ।
7. सीमांत क्षेत्रों में सामुदायिक भागीदारी, जागरूकता अभियान एवं स्थानीय नागरिकों के साथ संपर्क व सहयोग बढ़ाने के सुझाव ।
बैठक का उद्देश्य :-
इस अग्रणी आसूचना बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यरत सभी संबद्ध एजेंसियों के मध्य सूचना-साझाकरण को सुदृढ़ करना, आपसी समन्वय को बढ़ावा देना तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को बहु-स्तरीय सहयोग के माध्यम से अधिक प्रभावी बनाना था । बैठक में पारस्परिक सहयोग की भावना के साथ भविष्य में सामूहिक रणनीतिक योजना के तहत काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई ।
बैठक के अंत में श्री अनिल कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पीलीभीत ने सभी उपस्थित अधिकारियों का हार्दिक आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि,”देश की सीमाओं की सुरक्षा केवल एकल इकाई का कार्य नहीं है, बल्कि यह सभी संबंधित एजेंसियों की सामूहिक जिम्मेदारी है । सीमांत क्षेत्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए हमें तेजी से सूचना साझा करने, समयबद्ध कार्रवाई करने और परस्पर सहयोग की भावना के साथ कार्य करना होगा ।” उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की बैठकों से एजेंसियों के बीच न केवल सूचना आदान-प्रदान बेहतर होता है, बल्कि एक एकीकृत सुरक्षा दृष्टिकोण भी विकसित होता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है ।