(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 28 जुलाई। आज श्रावण मास के तृतीय सोमवार के अवसर गोला गोकर्णनाथ में कांवरियों/श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा रविवार की सायंकाल से ही सम्पूर्ण मेले की कमान स्वयं संभाली गई l पुलिस अधीक्षक खीरी, छोटी कशी गोला गोकर्णनाथ मे श्रवण मास के तीसरे सोमवार की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रबंध कर सायंकाल से ही स्वयं उपस्थित रहकर प्रातःकाल तक लगातार भ्रमण शील रहेl इस दौरान लगातार श्रद्धालुओं/कांवरियों के आवागमन के मार्गो एवं मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाता रहा तथा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की लगातार ब्रीफिंग कर आवश्यक निर्देश दिए जाते रहे l इसके साथ ही श्रद्धालुओं/कांवरियों से वार्ता कर उनका उत्साह बढ़ाया गया तथा सभी से धैर्य व सैयम के साथ कतारबद्ध रूप से दर्शन, पूजन व जलाभिषेक करने की अपील की जाती रही,जिसके परिणाम स्वरूप लाखो की संख्या मे आये कावड़ीयों/श्रद्धालुओं को जलाभिषेक व दर्शन पूजन मे किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई।