(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 26 जुलाई। पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा गोला गोकर्णनाथ मे श्रावण मास के तृतीय सोमवार के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं कावरियों की भीड़ तथा लगने वाले श्रावण मेले के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों की समीक्षा की गई तथा ड्यूटी में लगे अधिकारियो कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गयी एवं महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा तथा मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व्यवस्थापन के साथ साथ समस्त व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु निर्देश दिये गये, साथ ही साथ आवागमन के मार्गों तथा प्रमुख चौराहों पर जाकर निरीक्षण करते हुए सभी सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये ।