(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल मार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष हैदराबाद के नेतृत्व में आज दिनांक-26.07.2025 को थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, हत्या का प्रयास करने के अभियोग में वांछित 05 नफर अभियुक्तों 1.सिराजुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन 2.आजम खाँ पुत्र शफीक खाँ 3.परवेज पुत्र निजामुद्दीन 4.लुकमान पुत्र निजामुद्दीन 5.अयान खाँ पुत्र सिराजुद्दीन निवासीगण ग्राम गनेशपुर थाना हैदराबाद जिला खीरी को 01 डण्डा व दो सरिया (राड) लोहे की व एक स्टील की राड व एक तलवार लोहे की व एक तमंचा 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। नाम पता गिरफ्तार अभि0
1.सिराजुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हैदराबाद जिला खीरी 2.आजम खाँ पुत्र शफीक खाँ निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हैदराबाद जिला खीरी ।3.परवेज पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हैदराबाद जिला खीरी ।4.लुकमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हैदराबाद जिला खीरी ।5.अयान खाँ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हैदराबाद जिला खीरी ।बरामदगी का विवरण
01 डण्डा व दो सरिया (राड) लोहे की व एक स्टील की राड व एक तलवार लोहे की व एक तमंचा 315 बोर ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण1.उ0नि0 हेमन्त कटियार थाना हैदराबाद जनपद खीरी
2.हे0का0 अरुण कुमार रावत थाना हैदराबाद खीरी3.का0 साहब बक्स थाना हैदराबाद जनपद खीरी
4.का0 प्रेमशंकर थाना हैदराबाद खीरी5.का0 रवि कुमार थाना हैदराबाद खीरी6.का0 सचिन कुमार थाना हैदराबाद जनपद खीरी
7.का0 महेश कुमार थाना हैदराबाद जनपद खीरी8.का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना हैदराबाद जनपद खीरी।