

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)गुरुकुल ऐकेडमी, पलिया कलां (खीरी) में आज बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | सी. आई.एस.सी.ई. बोर्ड द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत, जोनल लेवल की बास्केट बॉल प्रतियोगिता की मेजबानी गुरुकुल एकेडमी, पलिया ने की।
बरेली जोन के विभिन्न विद्यालयों से खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। अण्डर-19 छात्र छात्र खितादियों में अनिरुद्ध सिंह, अनूप सिंह, अस्मित वर्मा, सोनू सिंह राना, पार्थ वर्मा, अंकित कुमार, अनुज जायसवाल, शिवम् कुमार नीतेश प्रिंस वर्मा, मो. सुभान ने गुरुकुल टीम से प्रतिभागिता की। एथिक्स पब्लिक स्कूल , बरेली की टीम को हराकर 17 अंकों से गुरुकुल टीमने जीत हासिल की। अण्डर-17 छात्राओं में गुरुकुल टीम से एकमदीप कौर, वैष्णवी सिंह मिष्ठी शर्मा, शहजिन्द कौर, अंशिका बाजपेई, इशिता वैश्य, मैथिली, ज्योति शर्मा, श्रद्धा राना, रागिनी व काजल गुप्ता ने प्रतिभागिता की और रनर अप रहे।अण्डर-19 छात्राओं में गुरुकुल टीम से अनुष्का, शुभांगीपाल, अनामिका, सुपर्णा, विनरप्रीत, जसमीत, ईशा, रहिम, अमीषा, सुखमनप्रीत नवनीत कौर ने प्रतिभागिता की व रनर अप रहे ।रैफरी की भूमिका संदीप अवस्थी, के० सल⋅ सक्सेना व समर खान ने निभाई गुरुकुल टीम कोच श्री वंश भदौरिया, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजमोहन मिश्रा ने खिलाडियों को बधाई दी।
विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा कहा कि सभी बच्चों को अपने रुचिकर क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए। विद्यालय उनके मूल्यांकन के लिए अवसर देता रहेगा।रवीन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह कमेण्टेटर की भूमिका में रहे।