(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया परिसर में नि:शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मेदांता अस्पताल लखनऊ से आए डॉ अमित कुमार व टीम ने परीक्षण कर नि:शुल्क दवाओं वितरण किया।
शिविर का उद्घाटन यूनिट हेड ओ पी चौहान ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मेदांता अस्पताल से आए डॉक्टर अमित कुमार (एम डी) के साथ आये डाक्टरो की टीम ने परीक्षण कर उन्हें आवश्यक नि:शुल्क दवाएं वितरित की । कर्मचारियों, अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों का भी शिविर में जांच किया गया ।स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए चीनी मिल द्वारा समय-समय पर शिविर का आयोजन किया जाता है आज आयोजित चिकित्सा शिविर में 266 चीनी मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं महिलाओं ने जनरल चेकप करवाया।यूनिट हेड ने लखनऊ से आये एम हास्पिटल के डॉक्टरों की टीम एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि समय-समय पर बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड पलिया द्वारा इस तरह का आयोजन किया जाता रहेगा।