(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) थानाक्षेत्र पलिया के ग्राम पटिहन निवासी एक व्यक्ति जो कांवर लेकर अपने ग्रुप सहित गोला गोकर्ण नाथ भगवान शंकर जी पर चढ़ने गया था ग्रुप पूरे ट्रैक्टर ट्राली सहित गया था। कांवर चढ़ाने के बाद पूरा ग्रुप वापस लौट रहा था लौटते समय ग्राम कुकरा के बीच रामनरेश (35) पुत्र नत्थूलाल का ट्रैक्टर पर चढ़ते समय पैर फिसल गया वह नीचे गिर गया और ट्राली का पहिया ऊपर से निकल गया। एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को पलिया अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी पुलिस दल बल सहित सीएचसी पहुंचे जहां पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम केलिए जिला अस्पताल लखीमपुर भेज दिया गया ।