(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां ( खीरी) पलिया- दुधवा रोड स्थित पाम रिसोर्ट के पास पहुंचते ही दोनों युवकों की बाईकें आमने-सामने टकरा गई ।दोनों बाइक चालकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार पलिया नगर के मोहल्ला रंगरेजान सेकंड निवासी सिकंदर अली (35 )पुत्र सत्तार अली विद्युत विभाग में संविदा कर्मी अपनी बाइक से पलिया से चंदन चौकी जा रहा था वहीं दूसरी ओर से दुधवा में तैनात पलिया के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी भरत सिंह (34) पुत्र नंदा सिंह अपनी बाइक से दुधवा से पलिया की ओर आ रहा था। इस दुर्घटना में दोनों बाइक चालक सिकंदर अली व भारत सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई। सिकंदर अली की बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी रिंकू पुत्र वीरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पलिया कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घायल रिंकू को पलिया सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस बात का भी चर्चा है कि पलिया- दुधवा रोड काफी चौड़ी है और आमने-सामने से आने वाले लोग आपस में कैसे टकरा गए। दुर्घटना का कारण तेज गति भी बताई जाती है।