(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी नशे के कारोबार में संयुक्त पलिया के पुराने बस अड्डा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर के संचालक के भाई वसीम को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर उसे पंजाब ले गई है ।पता चला है कि वह नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है। नशा के के मामले में पंजाब में पकड़े गए लोगों ने इस व्यक्ति का नाम लिया था तभी थाना सदर राजपुरा जनपद पटियाला पंजाब से पलिस पलिया पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ले गयी।