(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)थाना पलिया पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (125 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर एवं 29 ग्राम ब्राउन शुगर) बरामद कर 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष पलिया के नेतृत्व में आज दिनांक-20.07.2025 को थाना पलिया पुलिस द्वारा, 03 नफर अभियुक्तों 1.सतनाम उर्फ मन्ने सिंह पुत्र स्व0 सुखविन्दर सिंह हाल निवासी मो0 कृष्णानगर पटिहन रोङ कस्वा व थाना पलिया जिला खीरी मूल निवासी गुविन्दपुर फार्म थाना निघासन जनपद खीरी 2.अनुराग कश्यप पुत्र रामगोपाल निवासी मो0 रंगरेजान दितीय निकट नई टंकी कस्बा व थाना पलिया जिला खीरी 3.रनजोत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी मो0 कुण्डली फार्म पढुआ थाना सम्पूर्णानगर जिला खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से कुल 125 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर, कुल 29 ग्राम ब्राउन शुगर (21 ग्राम ब्राउन शुगर पाउडर रंग भूरा व 08 ग्राम ब्राउन शुगर रंग मटमैला), भारतीय मुद्रा 1680/- रूपया एवं 750/- नेपाली मुद्रा, कुल 02 अदद मोबाइल फोन (टेक्नो कम्पनी एवं रेडमी कम्पनी ) व दो अदद मोटर साइकिल (हीरो एक्सट्रीम एवं बजाज प्लेटिना ) बरामद की गई। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना पलिया पर मु0अ0सं0 278/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। बरामदशुदा मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1.सतनाम उर्फ मन्ने सिंह पुत्र स्व0 सुखविन्दर सिंह हाल निवासी मो0 कृष्णानगर पटिहन रोङ कस्वा व थाना पलिया जिला खीरी मूल निवासी गुविन्दपुर फार्म थाना निघासन जनपद खीरी ।
2.अनुराग कश्यप पुत्र रामगोपाल निवासी मो0 रंगरेजान दितीय निकट नई टंकी कस्वा व थाना पलिया जिला खीरी ।
3.रनजोत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी मो0 कुण्डली फार्म पढुआ थाना सम्पूर्णानगर जिला खीरी ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 278/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
बरामदगी का विवरण
1.कुल 125 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर ।2.कुल 29 ग्राम ब्राउन शुगर ( 21 ग्राम ब्राउन शुगर पाउङर रंग भूरा व 08 ग्राम ब्राउन शुगर रंग मटमैला ) ।3.भारतीय मुद्रा 1680/- रूपया एवं 750/- नेपाली मुद्रा ।
4.कुल 02 अदद मोबाइल फोन (टेक्नो कम्पनी एवं रेडमी कम्पनी ) ।
5.दो अदद मोटर साइकिल (हीरो एक्सट्रीम एवं बजाज प्लेटिना ) अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः
1.व0उ0नि0 रामजीत यादव थाना पलिया जनपद खीरी ।
2.उ0नि0 सुरेश चन्द्र थाना पलिया जनपद खीरी ।
3.उ0नि0 आदित्य कुमार थाना पलिया जनपद खीरी ।4.का0 अनुज कुमार थाना पलिया जनपद खीरी ।
5.का0 पवन कुमार वर्मा थाना पलिया जनपद खीरी ।6.का0 परीक्षित सैनी थाना पलिया जनपद खीरी ।7.का0 सन्दीप चौधरी थाना पलिया जनपद खीरी ।