(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 19 जुलाई। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मितौली के सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने एक ओर जहां फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं, वहीं दूसरी ओर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और किट सौंपे।
जनसुनवाई के दौरान डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों की निष्पक्ष जांच कर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में जनसमस्याओं का समाधान सर्वोपरि है। गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्याओं का संवेदनशीलता से तुरंत समाधान करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए संतोषजनक निस्तारण करें और भूमि विवादों में राजस्व-पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल कार्यवाही करे। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस समाधान दिवस में कुल 62 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत हुए, जिनमें से सात का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 30, विकास विभाग की 11, आपूर्ति विभाग की 08, पुलिस विभाग की 05, विद्युत विभाग की 06, चकबंदी की 02 शिकायतें शामिल रहीं। सभी प्रार्थना पत्रों को पृष्ठांकित कर संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण हेतु सौंपा गया। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एसडीएम रेणु मिश्रा, सीओ, तहसीलदार, पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
========
*93 समूहों को मिला सशक्त बनने का संबल, डीएम-एसपी ने वितरित किया 1.84 करोड़ का सीसीएल*
*16 समूहों को मिला रिवाल्विंग फंड, 70 को सीआईएफ से मिला स्वावलंबन का आधार*
जिले में महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने शनिवार को स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल के रूप में ₹1 करोड़ 84 लाख 50 हजार की धनराशि का वितरण किया। यह धनराशि 93 स्वयं सहायता समूहों को उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उपलब्ध कराई गई।
इसके साथ ही 16 स्वयं सहायता समूहों को ₹1 करोड़ 9 लाख 80 हजार की राशि रिवाल्विंग फंड के रूप में प्रदान की गई, जिससे समूहों की आंतरिक लेन-देन व्यवस्था सशक्त हो सके। वहीं 70 समूहों को कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड के माध्यम से भी सहायता राशि दी गई, ताकि वे अपने सूक्ष्म उद्यमों को और मजबूत कर सकें।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं की आत्मनिर्भरता की रीढ़ बन चुके हैं। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि हर महिला तक सरकारी योजनाओं की वास्तविक पहुंच सुनिश्चित की जाए। एसपी संकल्प शर्मा ने समूह की महिलाओं को उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आर्थिक स्वतंत्रता ही सामाजिक बदलाव की सबसे बड़ी कुंजी है, और यह राशि उसी दिशा में सार्थक पहल है।
*संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने किया किसानों को लाभान्वित*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने 10 किसानों को रागी व कोदों के मिनी किट और 05 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज किसानों की आमदनी और स्वास्थ्य दोनों के लिए लाभकारी हैं।
*डीएम ने किया खेल मैदान का निरीक्षण, बच्चों को बांटी शिक्षा किट, लगाए पौधे*
संपूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल प्राथमिक विद्यालय कस्ता कॉलोनी पहुंचीं। उन्होंने मिशन मैदान के तहत विकसित खेल मैदान का निरीक्षण किया, बच्चों से संवाद कर उन्हें पेंसिल, रबर व कटर की किट दी। साथ ही विद्यालय परिसर में छायादार, फलदार और औषधीय पौधों का रोपण भी किया। इस दौरान पीडी एस एन चौरसिया, बीडीओ अमित सिंह परिहार मौजूद रहे।