(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) ज्ञापन में कहा गया है कि सादर अवगत कराना है कि पलिया खीरी क्षेत्र में विगत दिनों से विद्युत की समस्या उत्पन्न हो रही है, लगातार अघोषित कटौती की जा रही है एवं विद्युत व्यवस्था बहुत ही बुरी है जिस कारण आम जनता काफी परेशान है विद्युत विभाग द्वारा विद्युत समस्याओ का निराकरण नहीं किया जा रहा है। अतः वर्तमान समय में पलिया नगर में चल रही विद्युत समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में निम्नलिखित मांगों का ज्ञापन जनहित में तत्काल निराकरण कराये जाने की अपेक्षा के साथ प्रेषित किया जा रहा है:-
1-यह कि पलिया नगर में विद्युत की अघोषित कटौती की जा रही है तथा लो वोल्टेज की भी समस्या है, प्रतिदिन विद्युत कटौती होने पर विद्युत विभाग द्वारा प्रतिदिन फाल्ट का बहाना बनाकर विद्युत आपूर्ति बन्द कर दी जाती है जिससे आम जनता काफी परेशान होती है जिसका निराकरण किया जाना आवश्यक है।
2-यह कि पलिया क्षेत्र में कई ट्रांसफार्मर काफी पुराने व जीर्ण शीर्ण अवस्था में है आये दिन खराब रहते है जिन्हे बदलना आवश्यक एवं विद्युत उपभोक्ताओं के हित में है। इसके अतिरिक्त ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करायी जाये।
3-यह कि पलिया नगर में ग्रामीण क्षेत्र के ही अनुसार कर्मचारी है जिस कारण फाल्ट का समय पर निस्तारण नही हो पाता है जबकि पलिया नगर में नगरीय क्षेत्र के अनुसार कर्मचारी की नियुक्ति होनी चाहिए।
4-यह कि पलिया क्षेत्र नगरपालिका परिषद के अन्तर्गत है परन्तु विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई दी जा रही है। विद्युत विभाग द्वारा पलिया क्षेत्र को ग्रामीण क्षेत्र घोषित किया जा चुका है (छायापति संलग्न) परन्तु विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओ से विद्युत बिल की शहरी क्षेत्र की दरों के अनुसार वसूली की जा रही है जो कि उपभोक्ताओ के साथ छल किया जा रहा है।
5-यह कि विद्युत को जब से ठेके पर दिया गया है तब से ठेकेदार विद्युत उपभोक्ताओ से मनमाने ढंग बिद्युत बिल पर अधिक लोड दिखाकर उससे अप्रत्याशित बिल की वसूली कर रहे है तथा जब उपभोक्त अपना बिल सही करवाने विद्युत कार्यालय जाता है तो बिल पर फर्जी तरीके से चढे अधिक लोड व पुरानी शेष रीडिंग बताकर उसको टरका देते है जब उपभोक्ता कहता है कि मेरे घर का लोड चेक कर लो तो उक्त कहते है कि तुम्हारे घर की वायरिंग में गढ़बड़ है और बिल सही न कर उपभोक्ता को वहां से भगा देते है। उनके इस प्रकार के कृत्य से विद्युत उपभोक्तागण मानसिक एवं आर्थिक रूप से काफी परेशान है।घर का लोड चेक कर लो तो उक्त कहते है कि तुम्हारे घर की वायरिंग में गढ़बड़ है और बिल सही न कर उपभोक्ता को वहां से भगा देते है। उनके इस प्रकार के कृत्य से विद्युत उपभोक्तागण मानसिक एवं आर्थिक रूप से काफी परेशान है।
6-यह कि वर्तमान समय में उक्त ठेकेदारों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाये गये है जिनके द्वारा पुराने मीटरो की अपेक्षा दो से तीन गुनी अनुपातिक बिल में वृद्धि होकर बिल आ रहे है, जिस कारण उपभोक्ताओ को बिल सुधरवाने हेतु काफी भटकना पड़ता है तथा विद्युत उपभोक्ताओ का आर्थिक व मानसिक शोषण होता है स्मार्ट मीटर की विधिवत जांच करवाकर सही मीटर ही लगवाये जायें। ताकि उपभोक्ताओ का शोषण न हो सके।
7-यह कि पलिया में उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु जे०ई० विद्युत को फोन किया जाता है तो उनके द्वारा फोन उठाकर समस्या का निदान नहीं किया जाता और गलती से फोन उठा भी लेते है तो उस उपभोक्ता से अभद्रता से बात की जाती है कहा जाता। है कि लाइन मैन को फोन करो मैने कोई ठेका नहीं ले रखा है। इस प्रकार का उनका कृत्य अशोभनीय एवं उपभोक्ता के अधिकारो का हनन है।
अतः ज्ञापन प्रस्तुत कर आपसे अनुरोध है कि जनहित में पलिया नगर में व्याप्त उपरोक्त समस्याओ का निराकरण कराये जाने की कृपा की जाये। ज्ञापन लेने वालों में
नगर व्यापार मण्डल पलिया कलां (खीरी) उ०प्र०(गौरव गुप्ता) नगर अध्यक्ष,(श्याम आनन्द) नगर कोषाध्यक्ष,जसवीर फ्लोरा) महामंत्री,(अमित महाजन) जिला महामंत्री,((जसपाल सिंह गोहानिया) तहसील अध्यक्ष,(गौरव अग्रवाल) युवा नगर अध्यक्ष,(राजेश कुमार गुप्ता),तहसील,महामंत्री,(मनीष अरोड़ा) युवा नगर कोषाध्यक्ष,(मो० फहीम अंसारी) तहसील,कोषाध्यक्ष,(आदित्य मौर्या) युवा नगर महामंत्री, श्रीकृष्ण सिंघलवरिष्ठ उपाध्यक्ष,रमेश बाजपेई,मोहम्मद आरिफ,देवेन्द्र अरोड़ा,एजाज अली,अनूप कुमार गुप्ता,मो०फिरोज खान, रामप्रकाश पांडेय,नरायनदास जिन्दल,फरजन्द अली,पलिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेनरो,पूर्व अध्यक्ष श्रीश द्विवेदी, महामंत्री विष्णु कुमार शुक्ला,राजीव कुमार शुक्ला,रामू त्रिवेदी, अरुण अवस्थी, दीपक पाण्डेय, आकाश वर्मा, कमलजीत सिंह,हरविंदर सिंह सोढ़ी, कुलविंदर सिंह, धीरेंद्र शुक्ला, रघुनाथ राठौर, अब्दुलखालिक,मोईनअली,अब्बासअली,मो०आरिफ, नीरज गोयल, रियासुद्दिन अली, रेफाकत अली,बब्लू,राजकुमार श्रीवास्तव,अरशद,कामरान,
सहित अनेकों अधिवक्तागण भी शामिल रहे।