(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-कलां खीरी नगर पालिका परिषद में श्री राम लीला दशहरा मेला मेला के संदर्भ में 15 अक्टूबर से लगातार कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जा रहा है इस संबंध में मुख्य रूप से 30 अक्टूबर का कार्यक्रम जो रात्रि में मेला मैदान में प्रदर्शित किया गया था वह जादू का कार्यक्रम था ।जादू के कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए सिकंदर ,बादशाह जादूगर निवासी लखनऊ से पधारे और अपने उन्होंने जादुई कला से पूरी जनता को प्रभावित किया। खचाखच भरे हुए पूरे मेला मैदान में जादू के आकर्षणों को देखने के लिए लोग काफी देर तक डटे रहे।