(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 16 जुलाई। सदर ब्लॉक के ग्राम पिपरा करमचंद में बुधवार को विकास कार्यों और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की अहम भागीदारी देखने को मिली। प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने यहां श्यामनाथ मंदिर परिसर में आरओ प्लांट और सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक योगेश वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, डीएफओ सौरीस सहाय, संजय बिसवाल प्रमुख क्षेत्र पंचायत दिव्या सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि जिला पंचायत नरेंद्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस दौरान मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में ग्राम की महिलाओं को सहजन के पौधे वितरित किए गए। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने परिषदीय विद्यालय में इको क्लब के बच्चों
(सुबोध, गरिमा सिंह, पीहू वर्मा, शनि, आनवी, नितांशी, राखी, पीहू, आशिक,समीर, नारायण भास्कर, ऋषि कुमार) संग हरिशंकरी का पौधरोपण किया।

*हर घर एक पौधा, हर हाथ संरक्षण की जिम्मेदारी : प्रभारी मंत्री*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण पीएम और सीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री के निर्देशन में इस वर्ष प्रदेशभर में 37 करोड़ से अधिक पौधे रोपे गए। उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटान से पर्यावरण असंतुलन और मानसून में अनिश्चितता बढ़ी है। अब भी समय है, हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करे, जैसे मां या परिवार के सदस्य की की जाती है। उन्होंने कहा कि सहजन का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता है और इसकी देखरेख से परिवार भी स्वास्थ्य लाभ पा सकता है। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अपने जनपद और प्रदेश को हराभरा बनाएंगे और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण देंगे। उन्होंने विधायक के कार्यों की सराहना की।

विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि पौधारोपण के साथ उसका संरक्षण भी जरूरी है। जब तक पौधे पेड़ न बनें, तब तक उसकी जिम्मेदारी निभाना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रमुख क्षेत्र पंचायत दिव्या सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। अंत में सभी ने पौधों की देखरेख का संकल्प लिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed