(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 14 जुलाई। श्रावण मास के पहले सोमवार को लखीमपुर खीरी की “छोटी काशी” कहे जाने वाले गोला शिव मंदिर में शिवभक्तों और कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अलसुबह से ही हर-हर महादेव के जयघोषों के बीच मंदिर परिसर में श्रद्धा, आस्था और अनुशासन का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने श्रद्धालुओं का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के साथ फूल बरसाकर स्वागत किया और कांवरियों को सुरक्षा, सुविधा और श्रद्धा का भरोसा दिलाया। उन्होंने मंदिर परिसर एवं मार्ग में की गई व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और स्वयं व्यवस्थाओं में लगे पुलिसकर्मियों एवं वालंटियर्स से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, सीओ अर्चना ओझा, नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग की टीमें तथा बड़ी संख्या में प्रशासनिक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। अधिकारियों ने साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा, ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

श्रावण माह के बाकी सोमवारों के लिए भी प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा को लेकर व्यापक रणनीति तैयार की है। जिलेभर से आने वाले भक्तों के लिए समर्पण और सेवा की यह मिसाल, गोला शिव मंदिर की परंपरा को और अधिक भव्य बना रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *