(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)दिनांक 14 जुलाई 2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया में “डॉग रिफ्रेशर कोर्स” का शुभारम्भ किया गया । यह कोर्स दिनांक 14 जुलाई 2025 से 07 अगस्त 2025 तक संचालित किया जाएगा । कोर्स का उद्देश्य ड्यूटी में तैनात डॉग स्क्वॉड की कार्यक्षमता को और अधिक सुदृढ़ करना तथा डॉग हैंडलर्स को नवीनतम तकनीकों और प्रक्रियाओं से अवगत कराना है । इस अवसर पर अनिल कुमार शर्मा, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पीलीभीत के साथ डॉ. गुरविंदरजीत सिंह, कमांडेंट (पशु चिकित्सा), क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पीलीभीत, माधब चन्द्र घोष, द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट), 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया तथा डॉ. शालिनी परिहार, द्वितीय कमान अधिकारी (पशु चिकित्सा), 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया उपस्थित रहे । शुभारम्भ समारोह में वक्ताओं ने प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा कोर्स में प्रतिभाग कर रहे डॉग हैंडलर्स को कर्तव्यपरायणता एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया । यह कोर्स सशस्त्र सीमा बल की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके अंतर्गत बल के सभी अंगों को अत्याधुनिक एवं दक्ष बनाकर राष्ट्र की सेवा हेतु तत्पर रखा जाता है ।