(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)संपूर्णानगर में एसडीएम रत्नाकर मिश्रा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ। थाना अध्यक्ष संपूर्णनगर कानूनगो अनंगपाल सिंह लेखपाल अजय कुमार लेखपाल आदित्य मिश्रा लेखपाल अनिल वर्मा लेखपाल मनोज कुमार लेखपाल धीरज मिश्रा लेखपाल सर्वेश मौर्य लेखपाल मनोज कुमार मौजूद रहे।राजस्व विभाग की 6 शिकायती आई थी जिसमें एक का निस्तारण कर दिया गया।