(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)खंभारखेडा लखीमपुर बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल खंभारखेड़ा व बजाज एनर्जी द्वारा संयुक्त रूप से चलायें जा रहे स्वास्थ्य शिविर में दुसरे दिन 213 मरीजो का उपचार किया गया। जिसमें अस्थिरोग चिकित्सक द्वारा कर्मचारियों अधिकारियों एवं महिलाओं का इलाज किया जा रहा है।जोधपुर( राजस्थान ) से आई चिकित्सकों की टीम द्वारा 243 मरीजों काअस्थिचिकित्सा पद्धति शरीर की मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ो के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित कर शरीर में किसी प्रकार के दर्द जैसे साइटिका, स्पोंडलाइटिस, घुटने में दर्द, कंधे में दर्द, पैरों में रक्त संचार का कम होने का इलाज किया जा रहा है।आस्टियोपैथी चिकित्सा में हाथों का उपयोग करके शरीर की मांसपेशियों में खिंचाव व दर्द से निदान मिलता है।
इस मौके पर चीनी मिल के युनिट हेड अवधेश गुप्ता,अवनी पांडेय, पुष्पेन्द्र ढाका,राजेश दुबे, संजय शुक्ला , तनवीर अहमद, विवेक सिंह उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *