(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-(खीरी)शारदा नदी के कटान एवं शारदा नदी के पुल और अतरिया रेल क्रॉसिंग के मध्य रेल पटरी के नीचे हो रहे जल रिसाव से पलिया नगर व क्षेत्र को बाढ़ की विभीषिका से बचाने हेतु सभी से तन मन और धन के सहयोग करने की गुरुद्वारा श्री नानक प्याऊ महंगापुर के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरनाम सिंह जी के विगत दिवस किए गए आवाहन पर नगर व्यापार मण्डल पलिया के नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा पलिया नगर के व्यापारियों के सहयोग से एकत्र कर *एक लाख पैंसठ हजार दो सौ सत्तावन रुपए* (जिसमें 1,54,257/- रुपए चेक से एवं 11,000/- नगद) रुपए की धनराशि कारसेवा स्थल पर पहुंचकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पलिया कलाँ कमेटी के अध्यक्ष रेशम सिंह व महामंत्री कमलजीत सिंह जी को बाढ़ व कटान से बचाव कार्य में की जा रही कारसेवा के लिए नगर व्यापार मण्डल पलिया कंछल ग्रुप के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा। जिस पर गुरुद्वारा श्री नानक प्याऊ महंगापुर व गुरुद्वारा श्री सिंह सभा पलिया कलां सहित आल इंडिया सिख यूथ फेडरेशन के सेवादारों व संगत सहित सभी नागरिकों ने नगर व्यापार मण्डल पलिया कंछल ग्रुप के सभी पदाधिकारियों सहित पलिया के व्यापारी बंधुओं की प्रशंसा की गई।
सहयोग धनराशि का चेक सौंपने वालो में प्रमुख रूप से नगर व्यापार मण्डल पलिया के नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता,कार्यवाहक नगर महामंत्री जसवीर फ्लोरा, जिला महामंत्री अमित महाजन,जसपाल सिंह गहोनियां ,राजेश गुप्ता,नगर कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण दत्त सिंघल,उपाध्यक्ष रमेश वाजपेई, मो.फिरोज खान,देवेंद्र अरोरा,अंग्रेज सिंह बाठ,फरजंदअली बुंदू मियां,विनीत गुप्ता, अनुज कुमार पुरवार,एजाज अली, कमलजीत सिंह,गौरव अग्रवाल,आदित्य मौर्य,मनीष अरोड़ा,रामप्रकाश पाण्डेय,नारायन दास जिंदल,हरविंदर सिंह सोढ़ी, कुलविंदर सिंह,रघुनाथ राठौर,मो०अली,रियाजउद्दीन,मोइनअली, राहुल गर्ग,नीरज गोयल, दिनेश जिंदल सहितअनेकों व्यापारी गण उपस्थित रहे।