(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 11 जुलाई। जिले में उर्वरक की आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लेने शुक्रवार को सीडीओ अभिषेक कुमार अचानक निरीक्षण पर निकले। उन्होंने महेवागंज, लकपेड़ागंज और नकहा स्थित साधन सहकारी समितियों व निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महेवागंज में क्रभको के निजी उर्वरक केंद्र व टंडन खाद भंडार पर खाद की उपलब्धता संतोषजनक पाई गई। वहीं लकपेड़ागंज और नकहा स्थित साधन सहकारी समितियों में खाद का पर्याप्त भंडारण नहीं मिला। नकहा की दो समितियों के सचिव भी मौके से अनुपस्थित मिले। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए दोनों सचिवों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही एआरसीएस को निर्देशित किया कि वरीयता के आधार पर इन समितियों पर शीघ्र खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने किसानों से संवाद भी किया। उन्होंने अपील की कि किसान संयम बनाए रखें और जरूरत के अनुसार ही उर्वरक लें। साथ ही निर्देश दिए कि जो किसान अधिक मात्रा में खाद की मांग करें, उनसे खतौनी अवश्य ली जाए।
*किसान केंद्र में अनियमितता पर सख्ती, लाइसेंस निलंबित*
सीडीओ अभिषेक कुमार ने नकहा स्थित किसान खेतीबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां कई गड़बड़ियां सामने आईं। न तो केंद्र पर ई-पाश मशीन उपलब्ध थी, न ही अनुज्ञापी लाइसेंस प्रस्तुत किया जा सका। अभिलेख भी अपूर्ण पाए गए। इस लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीडीओ ने तत्काल प्रभाव से केंद्र का लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए।
*सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश : फील्ड में सक्रिय रहें अधिकारी, किसानों का न हो शोषण*
सीडीओ अभिषेक कुमार ने डीडी कृषि, जिला कृषि अधिकारी, एआर कॉपरेटिव, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में लगातार सक्रिय रहें और खाद वितरण प्रणाली की सतर्क निगरानी करें। उन्होंने कहा कि उर्वरक की ओवररेटिंग पर पूरी तरह रोक लगाई जाए और किसानों का किसी भी स्तर पर शोषण न हो। सीडीओ ने दो टूक कहा कि खाद वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकता पड़ी तो और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।