(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)खंभारखेडा लखीमपुर बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल खंभारखेड़ा व बजाज एनर्जी द्वारा संयुक्त रूप से परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्धघाटन चीनी मिल के यूनिट हेड अवधेश गुप्ता व एनर्जी के युनिट हेड धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा किया। जिसमें अस्थिरोग चिकित्सक द्वारा कर्मचारियों अधिकारियों एवं महिलाओं का इलाज किया जा रहा है।यह शिविर 13 जुलाई तक रहेगा।
इस अवसर पर चीनी मिल , एनर्जी व डिस्टलरी के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए कैंप लगाया गया है। कर्मचारी व उसका परिवार स्वस्थ रहें इसके लिए तीन चिकित्सकों की टीम जोधपुर राजस्थान से आयी है जो तीन दिन तक खंभारखेडा चीनी मिल प्रांगण में रह कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।
जोधपुर( राजस्थान) से आये डॉ योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अस्थि चिकित्सा पद्धति शरीर की मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ो के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करती है।आस्टियोपैथी चिकित्सा में हाथों का उपयोग करके शरीर की मांसपेशियों में खिंचाव व दर्द से निदान मिलता है।
बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड खंभारखेडा द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रह कर समय समय पर इस तरह का आयोजन करता रहता है ।डा गिरिराज पराशर,डा देवेन्द्र सिंह कुंपावत, चीनी मिल के डा धर्मेन्द्र त्रिपाठी, डिस्टलरी हेड अतुल सिंह,केन हेड पी के ढाका, इंजीनियरिंग हेड ए पी सिंह, प्रोडक्शन हेड आशीष श्रीवास्तव,एच आर हेड राजेश दुबे, विक्रम जीत सिंह भोगल,अतीक अहमद उपस्थित रहे।