(न्यूज़ -राजीव गोयल)

पलियाकलां- (खीरी)
थाना मैलानी के गांव बरौंछा में बाहर मजदूरी करने गए युवक भगीरथ विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा की सर पर मशीन गिरने से मौत हो गई थी, इसकी खबर लगते ही क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी मृतक के घर गए और 25000 रुपए कीआर्थिक सहायता प्रदान की।
गांव बरौंछा से भागीरथ अपने साथियों के साथ जयपुर मजदूरी करने गया था सत्ताइस जून को एक मशीन पर काम करते समय उस में फंसकर उसकी मौत हो गई थी।जब इस बात की खबर उसके घर पर आई तो घर में कोहराम मच गया।जब इसकी सूचना विधायक रोमी साहनी को मिली तो वे मृतक के घर पहुंचे और परिवार वालों को ढांढस बंधाया तथा पच्चीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।तेईस नवम्बर को भागीरथ की बहन रोहिना की शादी तय थी। जब ये दुःखद घटना घट गई तो उसकी शादी की तारीख परिवार वाले आगे बढ़ाने के बारे में सोचने लगे। क्योंकि भागीरथ ही एकमात्र कमाई का जरिया था। जब ये बात रोमी साहनी की जानकारी में आई तो उन्होंने परिजनों से कहा कि आप लोग तय तारीख 23 नवम्बर को ही शादी करेंगे और शादी कराने की पूरी जिम्मेदारी विधायक रोमी साहनी ने अपने ऊपर ली। तथा कहा कि शादी में जितने पैसे खर्च होंगे उसका वहन वे स्वयं करेंगे। विधायक रोमी साहनी के द्वारा मदद किए जाने की क्षेत्र में काफी चर्चा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed