(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)दुधवा फाउण्डेशन के गठन उपरान्त इसके उद्देश्यों के पूर्ति हेतु कुछ कार्मिकों की नियुक्ति की गयी थी। जिनका प्रमुख उद्देश्य वन एवं वन्य जीवन के विषय में आम जनमानस को जागरूक करना है तथा समय-समय पर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। दुधवा फाउण्डेशन के अन्तर्गत भी कार्यरत सुश्री नाजरून निशा, अभिप्रेरक द्वारा अपने नियत दायित्वों के साथ कई महत्वपूर्ण रेस्क्यू आपरेशन को अंजाम दिया गया है।दिनांक 04.04.2025 को. उत्तर खीरी वन प्रभाग / दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन, पलिया रेंज के अन्तर्गत ग्राम फुलवरियां में फिसिंग कैट के 02 बच्चे ग्रामीणों के गन्ने के खेत में दिखाई दिये। सूचना प्राप्त होते ही सुश्री नाजरून निशा द्वारा मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को आगाह करते हुए बच्चों को छेड़ने से मना करते हुए क्षति पहुंचनें पर इस हेतु नियत दण्ड विधान की जानकारी देते हुए निकटस्त ग्रामीण को उक्त बच्चों की निगरानी करने के लिए प्रेरित किया स्वयं भी दूर बैठकर कई घण्टों तक फिसिंग कैट का बच्चों के पास वापस आकर बच्चों को साथ ले जाने के लिए इंतजार किया, परन्तु वह वापस नहीं आयी। लगभाग मध्यरात्रि के आस-पास ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गयी कि फिसिंग कैट आकर अपने बच्चों को साथ उठाकर ले गयी।दिनांक 06.04.2025 को फुलवरियां ग्राम के ग्रामीण द्वारा ही उसके घर में सर्प निकलने की जानकारी दी गयी। सूचना पाकर सुश्री नाजरून निशा द्वारा मौके पर पहुँच कर सर्प का रेस्क्यू किया गया जिसकी पहचान गैर विषैला सर्प (Non Venomous) धामिन (Rat Snake) के रूप में हुई।
दिनांक 30.06.2025 को बारिश के उपरान्त ग्रामीण के घर में सर्प दिखने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पाकर सुश्री नाजरून निशा द्वारा मौके पर पहुँचकर सर्प का घर से बाहर निकाल कर रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के दौरान सर्प की पहचान विषैले सर्प (Russell Viper) के रूप में हुई। रेस्क्यू उपरान्त ग्रामीणों को इस प्रकार किसी जीव जन्तु के निकलने पर बिना विशेषज्ञ के उपस्थिति के छेड़ छाड़/पकड़ने का प्रयास न किये जाने हेतु आगाह किया। रेस्क्यू सर्प को ले जाकर सघन वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।