(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)दिनांक: 01 जुलाई 2025
39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया द्वारा आपदा प्रबंधन में सराहनीय कार्य
दिनांक 01.07.2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के जवानों द्वारा मैलानी-नानपारा रेल खंड पर स्थित अतरिया रेल क्रॉसिंग, पलिया में शारदा नदी के तेज बहाव के कारण रेल ट्रैक के नीचे से हो रहे रिसाव को को नियंत्रित करने हेतु तत्परता से प्रयास किए गए । इस प्रयास को देखते हुए स्थानीय जनता ने भी इस प्रयास में सहयोग किया |
भारी वर्षा के कारण नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया, जिससे रेल ट्रैक के नीचे से पानी का रिसाव होने लगा जो गंभीर कटाव में तब्दील हो सकता था जिसकी गंभीरता को देखते हुए वाहिनी के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए बालू से भरी बोरियों को रेल लाइन के तटबंध के नीचे लगाकर रिसाव को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है । इस त्वरित कदम से न केवल कटाव को रोककर ग्रामीणों को बाढ़ से बचाया गया साथ ही रेल ट्रैक की संरक्षा भी सुनिश्चित की गई ।
इस संपूर्ण अभियान के दौरान 39वीं वाहिनी के कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी स्वयं पर उपस्थित रहे । उन्होंने न केवल स्थिति की निगरानी की, बल्कि उपस्थित जवानों का मनोबल भी बढ़ाया और उनके कार्यों की सराहना की । कमांडेंट राजेश्वरी ने कहा, “सशस्त्र सीमा बल न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा में तत्पर है, बल्कि आपदा की घड़ी में आम नागरिकों एवं महत्वपूर्ण अवसंरचना की सुरक्षा के लिए भी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने हेतु सदैव तैयार है ।”
यह कार्यवाही 39वीं वाहिनी की आपदा प्रबंधन क्षमता, तत्परता एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसकी स्थानीय प्रशासन एवं रेलवे विभाग द्वारा भी सराहना की गई है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *