(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)खीरी 01 जुलाई। मंगलवार को कलेक्ट्रेट से “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” का भव्य आगाज हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीडीओ अभिषेक कुमार, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह की मौजूदगी में अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद जन जागरूकता रैली, वेक्टर कंट्रोल वाहनों का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा उक्त का त्वरित एवं सही उपचार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। जिले में स्वास्थ्य से जुड़े दोनों प्रमुख अभियानो के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो, भविष्य में उनके अच्छे परिणाम प्राप्त हो, इसके लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार काम कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ना केवल सरकार की ओर से किए गए प्रयासों का जिक्र किया बल्कि सकारात्मक परिणाम भी गिनाएं।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि संचारी रोगों व दिमागी बुखार के खिलाफ यह सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए जनजागरुकता की लड़ाई है। राज्य सरकार इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने माहभर तक चलने वाले शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” की प्लानिंग व रूपरेखा को रेखांकित करते हुए इसकी आवश्यकता और प्रासंगिकता बताइ।

इस जागरूकता रैली में आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, स्वच्छता दूत भी बड़ी संख्या में शामिल रहे। यह रैली जागरूकता नारों का उदघोष करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। इस मौके पर डीपीआरओ विशाल सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर, ईओ संजय कुमार, डीपीएम अनिल यादव मौजूद रहे।

*संचारी रोगों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का लिया संकल्प*
जिले में संचारी रोगों और दिमागी बुखार (नवकी बीमारी) से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के तहत डीएम ने शपथ दिलाई कि कि कोई भी सामान्य बुखार आगे चलकर जानलेवा दिमागी बुखार बन सकता है, जिससे शारीरिक और मानसिक विकलांगता तक हो सकती है। शपथ में लोगों ने संकल्प लिया कि वे शौच के लिए शौचालय का ही उपयोग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही व्यक्तिगत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे, गांव के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखेंगे और समुदाय को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

डीएम ने विशेष रूप से कहा कि यदि गांव में कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होता है तो उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए उसके परिजनों को जागरूक किया जाए।अभियान के दौरान “स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संक्रामक रोगों को हराना है” का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *