(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) पिछले दिनों में पलिया -भीरा रेल लाइन पर ग्राम अतरिया के पास पानी का रिसाव होने के कारण रेल प्रशासन ने मैलानी- नानपारा रेल प्रखंड पर ट्रेनों का आवागमन 7 जुलाई तकबंद कर दिया है ।तथा रेलवे लाइन पर पानी के रिसाव को रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है।