(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी) गत वर्ष बाढ़ से तबाह हो चुका पलिया क्षेत्र फिर बाढ़ की आशंका मे है । क्योंकि रेलवे ट्रैक के नीचे से आज फिर पानी निकल रहा है पलिया में अतरिया रेलवे पुल के पास से नीचे पानी का बहाव हो रहा है रेलवेट्रैक को खतरा हो गया रेलवे ट्रैक से पानी निकलने पर सड़क पर भी पानी चलने लगता है। गत वर्ष लगभग 2 माह तक पलिया काआवागमन बंद रहा था ।
सबसे मुख्य बात है कि
शारदा नदी की बाढ़
रोकने के लिए सिंचाई व बाढ़ विभाग ने शारदा में चैनेलाइजेशन कराने के लिए 22 करोड़ 23 लाख रुपए खर्च किए हैं।
पलिया के विधायक रोमी साहनी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि रेलवे ट्रैक पर तुरंत कार्य कराया जाए यदि रेलवे ट्रैक से पानी बहता है तो सड़क भी कट जाएगी जिससे क्षेत्र वासियों का भारी नुकसान एवं बाढ़ का सामना करना होगा।