(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 27 जून। श्रावण मास की शुरुआत से पहले गोला स्थित ऐतिहासिक छोटी काशी शिव मंदिर में प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एसपी संकल्प शर्मा और एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने शिव मंदिर परिसर, कांवड़ यात्रा मार्ग और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, विद्युत आपूर्ति और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए।
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, ट्रैफिक डायवर्जन और बैरिकेडिंग की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नगर पालिका, बिजली, स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रावण मास शुरू होने से पूर्व सारी व्यवस्थाएं धरातल पर नजर आनी चाहिए। विशेष रूप से कांवड़ मार्ग पर जल छिड़काव, शौचालय, मेडिकल कैंप और रैन बसेरा की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। इस दौरान एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, तहसीलदार भीमसेन, सहित ईओ सहित पुलिस राजस्व एवं अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।