(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-( खीरी)दिनांक 27 जून 2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी द्वारा 34वीं वाहिनी, आर्म्ड पुलिस फोर्स, कैलाली (नेपाल) में मासिक काउंटर पार्ट बैठक में प्रतिभाग किया । इस बैठक में 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल से कमांडेंट महोदय के साथ-साथ उप कमांडेंट विजयेन्द्र कुमार एवं भी उपस्थित रहे । वहीं नेपाल की ओर से 34वीं वाहिनी, आर्म्ड पुलिस फोर्स, कैलाली के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया । यह बैठक भारत-नेपाल के ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जिसमें दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच आपसी समन्वय, सहयोग और विश्वास को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई ।बैठक के प्रमुख विषय:
1. सीमा स्तम्भों का संरक्षण एवं मरम्मत:भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीमा स्तम्भों की स्थिति की समीक्षा की गई । यह तय किया गया कि जहां भी सीमा स्तम्भ क्षतिग्रस्त या धुंधले हो गए हैं, वहां संयुक्त रूप से मरम्मत और पुनर्स्थापन का कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा, जिससे सीमा निर्धारण में किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो ।
2. सीमा अतिक्रमण के मामलों पर चर्चा:दोनों पक्षों ने सीमा पर संभावित अतिक्रमण के मामलों की पहचान कर समयबद्ध समाधान हेतु संयुक्त निरीक्षण एवं कार्रवाई करने की सहमति व्यक्त की ।
3. तस्करी पर नियंत्रण:
सीमा पर होने वाली तस्करी विशेषकर मादक पदार्थ, पशु, वन उत्पाद एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं की अवैध आवाजाही पर कड़ा नियंत्रण रखने हेतु संयुक्त गश्त एवं खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान की रणनीति पर चर्चा की गई ।
4. मानव तस्करी और अवैध गतिविधियों पर रोक:
महिला एवं बाल तस्करी, नकली दस्तावेजों के माध्यम से सीमापार आवाजाही, और अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए दोनों देशों ने मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया ।
5. सीमावर्ती ग्रामीणों के हित एवं शांति व्यवस्था:
दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने इस बात पर बल दिया कि सीमावर्ती ग्रामीणों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करते हुए उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने से रोका जाए, साथ ही यदि किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशानी होती है तो मानवीय दृष्टिकोण से उसका निस्तारण किया जाए ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर इस प्रकार की काउंटर पार्ट बैठकों को निरंतरता प्रदान की जाएगी । आपसी विश्वास, नियमित संवाद, खुफिया जानकारी साझा करने तथा संयुक्त कार्यवाही की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा ।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के सहयोग की सराहना की । यह बैठक सीमा पार शांति, सुरक्षा एवं सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *