(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-( खीरी) लखीमपुर खीरी 27 जून। जिले में बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। गुरुवार शाम एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने एसडीएम रत्नाकर मिश्रा के साथ पलिया तहसील क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हर व्यवस्था समय से पूरी हो और राहत शिविरों में सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ से कहा कि बाढ़ के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दवाओं, एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैयारियों को पूरी तरह दुरुस्त रखा जाए।

इसके बाद उन्होंने थाना संपूर्ण नगर क्षेत्र में खजुरिया चौकी क्षेत्र का जायजा लिया। निरीक्षण के अंतिम चरण में एडीएम ने पब्लिक इंटर कॉलेज सम्पूर्णानगर में प्रस्तावित बाढ़ राहत शिविर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत शिविर में शौचालय, साफ पेयजल, बिजली, प्राथमिक चिकित्सा सहित सभी जरूरी इंतजाम समय रहते सुनिश्चित कर लिए जाएं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *