(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया द्वारा जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में आयोजित किया गया । इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय से गदनिया गाँव क्षेत्र तक पैदल मार्च करते हुए एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें नागरिकों को नशे की बुराइयों के प्रति सचेत करने का संदेश दिया गया । रैली के दौरान जवानों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु विभिन्न नारों और बैनरों के माध्यम से जनमानस को जागरूक कि इसया ।
कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी माधब चन्द्र घोष सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता उल्लेखनीय रही । रैली का उद्देश्य समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कर एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर करना था । इस प्रकार का आयोजन सशस्त्र सीमा बल की सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता और आमजन के कल्याण हेतु सतत प्रयासों का प्रतीक है ।