(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)दिनांक 26.06.2025 को कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशानुसार सशस्त्र सीमा बल, 39वीं वाहिनी पलिया की राहत एवं बचाव टीम, जो वर्तमान में 49वीं वाहिनी की सीमा चौकी नागोरियाकट में तैनात है, द्वारा शारदा डैम पर अभ्यास एवं प्रशिक्षण कक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जवानों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया । प्रशिक्षण में कैराबिनियर गाँठ बाँधने की कक्षा एवं उसका अभ्यास, इन्फ्लेटेबल रबर बोट (IRB) का संचालन, NRS नाव के बुनियादी तकनीकी ज्ञान, तथा बेसिक लाइट हैंडलिंग एवं उससे जुड़े संचालनात्मक कार्यों पर विशेष बल दिया गया । इस अभ्यास का उद्देश्य जवानों की बचाव एवं राहत कार्यों में दक्षता बढ़ाना, जल आधारित आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावशाली कार्रवाई की तैयारी सुनिश्चित करना तथा आधुनिक बचाव उपकरणों के प्रयोग में विशेषज्ञता प्रदान करना रहा ।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले जवानों ने उत्साहपूर्वक सभी गतिविधियों में भाग लिया और अपने तकनीकी ज्ञान में अभिवृद्धि की । 39वीं वाहिनी के इस प्रयास से यह सिद्ध होता है कि एसएसबी अपने दायित्वों के प्रति सदैव सजग एवं तत्पर है ।