(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)थाना पढ़ुवा के अंतर्गत ग्राम पचासा में बीती रात्रि करीब 1 बजे गूटा देवी उम्र लगभग 55 वर्ष जो अपने घर में सो रही थी तभी पड़ोस गांव सुजानपुर निवासी दो भाई वशिष्ठ नारायण व पवन कुमार ने रात्रि लगभग 1 बजे गूटा देवी पर गोली से हमला कर दिया जिसमें गूटा देवी को दो जगह गोली लगी है। जिनको जिनको उनके पुत्र अमन कुमार के द्वारा जिला चिकित्सालय लखीमपुर मोतीपुर ओयल लाया गया जिनको गंभीर हालत में एएलएस एम्बुलेंस यूपी 32 ई जी 6246 से केजीएमयू रेफर किया गया जिनको एम्बुलेंस तकनीशियन लेकर प्रवेश कुमार ने केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया है, घटना का मुख्य कारण जमीनी विवाद है।