(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) नगर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ अवस्थी सहित 400 लोगों ने सपा की सदस्यता की ग्रहण पलियाकलां- खीरी पलिया में समाजवादी पार्टी को बड़ा जनसमर्थन मिला है। जानकारी के अनुसार पलिया में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की बैठक में लगभग 400 लोगों ने सपा की सदस्यता ली। यह बैठक सपा प्रदेश सचिव रेहान खान के आवास पर आयोजित की गई।
बैठक में डॉ. ए.के. अवस्थी सहित जिले भर से आए किसान, नौजवान, महिलाएं और प्रबुद्धजन शामिल हुए।
कार्यक्रम में सपा के जिला अध्यक्ष रामपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष फुरकान अंसारी और विधानसभा महासचिव रामचंद्र गौतम मौजूद रहे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महमूद हुसैन और विधानसभा उपाध्यक्ष ललित पाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रदेश सचिव रेहान खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी उम्मीद बन चुकी है। उन्होंने अखिलेश यादव के नेतृत्व में युवाओं, किसानों और वंचित वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।