(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी )लखीमपुर खीरी, 22 जून। जिले में संभावित बाढ़ संकट से पहले ही प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। आपदा से पहले बचाव को प्राथमिकता देते हुए खीरी प्रशासन ने पांच संवेदनशील तहसीलों में 26 जून को बाढ़ मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) नरेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार शाम कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समन्वय बैठक की और तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की।

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल को औपचारिकता मानने की भूल न की जाए। यह एक यथार्थपरक, सामूहिक और तत्काल प्रतिक्रिया क्षमता का टेस्ट होगा। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री, नावों, बचाव उपकरणों, मेडिकल टीमों, हेल्पलाइन नंबरों, और 24×7 कंट्रोल रूम की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए, ताकि आपात स्थिति में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। सभी विभागों को समन्वय से काम करने और पूर्वाभ्यास को यथासंभव यथार्थ के निकटतम परिदृश्य में आयोजित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम, बाढ़ प्रभावित बस्तियों की पहचान, वैकल्पिक शरणस्थल, और राहत वितरण के केंद्र चिह्नित किए जाएंगे।

बैठक में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, सीवीओ डॉ दिनेश सचान, एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह, विनोद गुप्ता, रत्नाकर मिश्रा, राजीव कुमार निगम राजेश कुमार, सभी संवेदनशील तहसीलों के तहसीलदार, जिला होमगार्ड कमांडेंट, एनडीआरएफ, एसएसबी के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed