(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन
11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ की थीम पर मनाया गया जिसमें योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास नगर के योग प्रमुख विवेकानंद (देव संस्कृत महाविद्यालय योग गुरु )एवं सुभाष दास जी (योगाचार्य) के द्वारा कराया गया कार्यक्रम में नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता दीपक तलवार ,पलिया नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी जगदीश गुप्ता संरक्षक माननीय कृष्ण कुमार मालपानी , अध्यक्ष चाँद कुमार जैन , सह प्रबंधक माननीय शिवपाल , पलिया नगर प्रचारक योगेंद्र , नगर कार्यवाह एवं प्रबंध समिति सदस्य अभिषेक शुक्ला , एकल विद्यालय की आचार्या बहिनें सहित समस्त विद्यालय परिवार के आचार्य/ आचार्या बहिने उपस्थित रही इसमें लगभग 148 परिवार के लोगों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने बताया कि “योग हमारे जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसे प्रतिदिन अपनी दैनिक दिनचर्या में जोड़ना चाहिए।हर साल 21 जून को पूरी दुनिया ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाती है. ये दिन सिर्फ योग करने का नहीं, बल्कि खुद को अंदर से जानने, शांति महसूस करने और एक बेहतर दुनिया की ओर कदम बढ़ाने का मौका है”
विद्यालय के अध्यक्ष चाँद कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि” सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।अर्थात सुख-दुख, लाभ-हानि और जय-पराजय को समान रूप से देखना ही योग है।
इसके पश्चात विद्यालय में आए हुए सभी सम्मानित अतिथि गणों ने अल्पाहार ग्रहण किया इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया।