(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड पलिया के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक यूनिट हेड ओ पी चौहान ने सभी उपस्थित कर्मचारियों ,अधिकारियों व महिलाओं को योगासन कराया ।यूनिट हेड ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है मनुष्य हर उम्र में सीख सकता है लेकिन उसमें सीखने की लगन होनी चाहिए ।प्रांगण में प्राणायाम के 8 व्यायाम अनुलोम- विलोम सहित अन्य आसन सिखाए गए।