(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां( खीरी) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया एवं गन्ना विकास परिषद पलिया कलां परिक्षेत्र के ग्राम पिपरिया मे गन्ना किसान संस्थान शाहजहाँपुर से डिप्टी डाईरेक्टर डॉ पी के कपिल व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एस के पाठक द्वारा वैज्ञानिक विधि से उन्नतिशील गन्ना खेती कर अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने विषयक पर विस्तृत प्रकाश डाला । डॉ पाठक जी ने गन्ना कृषकों को गन्ना खेती के बारे में विंदुवार जानकारी देने के साथ ही कृषकों द्वारा स्वयं बायो पेस्टिसाइड तैयार करने हेतु आवश्यक सामग्री व उसका अनुपात तथा ह्यूमिक एसिड तैयार करने के विषय मे विशेष जानकारी दी। संस्थान के उप निदेशक डॉ पी के कपिल ने खेत की गहरी जुताई की महत्ता, उसके लिए आवश्यक यंत्र तथा गन्ना की वैज्ञानिक खेती करने के सम्बन्ध मे व्यापक जानकारी देते हुए टाप बोरर की समय प्रबंधन की महत्ता पर प्रकाश डाली ।
उन्होंने बताया कि इस समय मौसम गर्म होने के कारण टाप बोरर कीट से फसल प्रभावित हो रही है इसके लिए 150 एम एल कोराजन /सिटीजन 400लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। तथा जिन खेतों में गन्ने की पत्तिया लाल दिखाई दे रही है उनमें एन पी के व प्रिज्म थाइफिनेट मिथाइल मिलाकर छिड़काव करें।बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड के प्रधान प्रबंधन (गन्ना) राजीव तोमर ने गन्ना कृषकों की सामयिक समस्या के समाधान के लिए मिल प्रबंधन की आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक द्वारा गन्ना कृषकों की जिज्ञासा का मौके पर समाधान करते हुए गन्ना सर्वे , फार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध ट्रैक्टर व यंत्र का उपयोग करने तथा विभागीय योजना का लाभ लेने हेतु कृषकों को जागरूक किया गया। सहकारी गन्ना विकास समिति सचिव सूर्य नारायण दि्वेदी अध्यक्ष अभिषेक अवस्थी ने अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर चीनी मिल व गन्ना विकास विभाग के ग्राम स्तरीय कार्य कर्ता उपस्थित रहे।