(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-( खीरी)लखीमपुर खीरी, 20 जून। मोहर्रम माह को शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से अटल सभागार में गुरुवार शाम एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने ताजियादारों संग बैठक की, जिसमें बड़ी संख्या में आयोजक, गणमान्य नागरिक एवं पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने सहभागिता की।

बैठक को संबोधित करते हुए एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने सभी आयोजकों से अपील की कि मोहर्रम माह को परम्परागत एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह या समस्या की स्थिति में तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने ताजियों की ऊंचाई, जुलूस मार्ग, विद्युत लाइन सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेष सतर्कता बरतने का अनुरोध किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रीय भ्रमण करें तथा सभी थाना क्षेत्रों में आयोजकों संग बैठकें आयोजित कर मोहर्रम पंजिका के अनुसार सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करें।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि मोहर्रम के अवसर पर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। “गुड पुलिसिंग” के माध्यम से शांति और सुरक्षा का सकारात्मक वातावरण बनाए रखा जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed