(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 19 जून। दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में आत्मनिर्भरता और सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में धौरहरा के बीआरसी मैदान में सामाजिक अधिकारिता शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 973 चिन्हित लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा (उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार) ने विधायक विनोद शंकर अवस्थी, सीडीओ अभिषेक कुमार, प्रशिक्षु आईएएस मनीषा की मौजूदगी में शिविर का उद्घाटन किया और लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें उपकरण वितरित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि धौरहरा में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर से दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों का जीवन अधिक सहज और आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में गरीबों, किसानों, महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।
उज्ज्वला योजना से करोड़ों महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला, स्वच्छ भारत मिशन से 12 करोड़ शौचालय बने, आयुष्मान योजना से गरीबों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिली। किसानों को सालाना ₹6000, 55 करोड़ जनधन खातों के माध्यम से सीधा लाभ, और 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी और सीधे पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘विकलांग’ शब्द को बदलकर ‘दिव्यांगजन’ नाम दिया और उनके लिए नौकरी व उच्च शिक्षा में आरक्षण बढ़ाया। आज के शिविर में 973 लाभार्थियों को उपकरण वितरित किए गए। आगे भी जिले में ऐसे शिविरों से 2000 से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। वयोश्री योजना के तहत अबतक 5.5 लाख वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण दिए जा चुके हैं।
विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि यह शिविर सरकार की संवेदनशीलता और समर्पण का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सम्मान व सहारा मिला है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर आगे भी क्षेत्र में आयोजित कर हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जाएगा।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि आज का शिविर पीएम और सीएम की समावेशी विकास की सोच का सशक्त प्रतीक है। एडिप व वयोश्री योजना के तहत जिले में कुल 2202 दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को 2.5 करोड़ रुपये के 10,097 उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। शासन प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र दिव्यांगजन योजना से वंचित न रहे।आपका आत्मबल ही लखीमपुर खीरी की असली ताकत है।
*इनकी रही मौजूदगी :*
समारोह में प्रशिक्षु आईएएस सुश्री मनीषा, पीडी एसएन चौरसिया, एसडीएम राजेश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर, जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह, डीसी मनरेगा सुशांत सिंह, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, बीडीओ रमियाबेहड़, धौरहरा, ईसानगर, एलिम्को कानपुर से सहायक प्रबन्धक एसके रथ, कनिष्ठ प्रबन्धक रोहित वर्मा,कनिष्ठ सहायक राकेश पाण्डे, ईडीपी अमर नाथ, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य अतिथिगण भी मौजूद रहे।
*शिविर में वितरित किए गए प्रमुख उपकरण..*
ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर (फोल्डिंग व सी.पी. चेयर), बैसाखी, वॉकिंग स्टिक (छड़ी), फोल्डेबल वॉकर, कान की मशीन (BTE), टीएलएम किट, एडीएल किट, सामान्य सेलफोन, स्मार्टफोन, बेल केन, सुगम्य केन, सर्वाइकल कॉलर, चेयर कमोड, सिलिकॉन फोम कुशन, रोटेटर, नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, एल.एस. बेल्ट, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स और कूल योग उपकरण।