पलियाकलां-( खीरी)दिनांक 18.06.2025 को 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पलिया द्वारा “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया । इस रैली का नेतृत्व कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में किया गया । रैली का शुभारंभ वाहिनी मुख्यालय से होकर महँगापुर गुरुद्वारा तक किया गया । इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन और सुरक्षा बलों के कार्मिकों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था ।कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों, जवानों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए नशा मुक्त जीवन की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति की शारीरिक एवं मानसिक क्षमताओं को प्रभावित करता है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक ढांचे को भी क्षति पहुँचाता है ।इस रैली के दौरान वाहिनी के सभी कार्मिकों द्वारा जागरूकता स्लोगनों जैसे “नशा छोड़ो, जीवन को अपनाओ”,”स्वस्थ समाज की यही है पहचान, नशा मुक्त हो हिंदुस्तान”,”नशा मुक्त भारत, सुंदर भारत” आदि के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया । यह रैली स्थानीय नागरिकों में काफी सराही गई और बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर इस मुहिम को समर्थन प्रदान किया ।