(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह द्वारा संविलित विद्यालय त्रिकौलिया, गदनिया एवं पंजाब घाट विकास खंड व तहसील पलिया का निरीक्षण किया गया। संविलित विद्यालय त्रिकौलिया में तैनात कुल तीन सहायक अध्यापक बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। उक्त अध्यापकों की अनुपस्थिति दर्ज कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद लखीमपुर खीरी को पत्राचार कर दिया गया। संविलित विद्यालय गदनिया में स्थिति संतोषजनक पाई गई जबकि संविलित विद्यालय पंजाब घाट में नामांकन के सापेक्ष विद्यार्थियों की उपस्थिति अत्यंत कम पाई गई। उपस्थित शिक्षामित्र द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में मेले का आयोजन होने के कारण विद्यार्थियों की उपस्थिति कम है । नामांकन के सापेक्ष शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।