(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी श्री रामलीला दशहरा मेला 2023 रामलीला मैदान में अखिलभारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने काफी धूम मचाई। श्रोताओं की काफी भीड़ रहीं कवियों ने बहुत सुंदर ही ढंग से अपनी कला का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुहावनी शुक्ला और कार्यक्रम के अध्यक्ष मेहरचंद अरोड़ाथे। जिन कवियों ने इसमें कविता पाठ किया प्रमुख कवि है कमलेश राजहंस यह अनपरा सोनभद्र से आए थे ,डॉक्टर नरेंद्र सिंह अकेला उज्जैन मध्य प्रदेश से आए थे कवि भूषण त्यागी देवरिया से आए थे, अर्जुन सिंह चांद झांसी से पधारे थे, विकास बौगल रामनगर से आए थे ,प्रमोद पंकज बाराबंकी से कवित्री योगिता सिंह चौहान एटा से आई थी कवि फारूक सरल लखीमपुर से आए थे।