(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 15 जून। नीलकंठ मैदान, गोला गोकर्णनाथ में रविवार की सुबह शिवत्व और स्वास्थ्य का अद्भुत संगम देखने को मिला।
योग सप्ताह का शुभारंभ विधायक अमन गिरी, सीडीओ अभिषेक कुमार और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।सभी तहसील व ब्लाक मुख्यालयों में भी योग सप्ताह पर भव्य कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. हरवंश कुमार ने किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक, सीडीओ और चेयरमैन ने अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन के साथ सामूहिक योगाभ्यास कर संदेश दिया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि समग्र जीवनशैली का विज्ञान है। योग के मास्टर ट्रेनर शशीकांत दीक्षित, योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा ने योग शिक्षक अमित शुक्ला, पूजा पांडेय के साथ प्रतिभागियों को योगा प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर व्यापक स्तर मनाया जा रहा है।

विधायक अमन गिरी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, जो शरीर, मन और आत्मा के संतुलन से जीवन में पूर्णता लाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया योग को अपना चुकी है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत की सोच और नेतृत्व की वैश्विक स्वीकृति का प्रतीक है।”

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि योग केवल शरीर संचालन का माध्यम नहीं, बल्कि आत्म-संवाद और प्रकृति से जुड़ने का मार्ग है। यह हमारी जीवनशैली को संतुलित और जागरूक बनाता है। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे जिले में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा।

नपाप चेयरमैन विजय शुक्ला रिंकू ने स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से अपील की कि वह अपने घर के सदस्यों एवं अन्य लोगों को योग करने हेतु प्रेरित करें। योग के महत्व को बताते हुए इसको वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने के एक सशक्त माध्यम के रूप में रेखांकित किया। इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखबीर सिंह, बीडीओ ऋषि अहिरवार,भाजपा नेता मोंटी गिरी, सुरजन लाल वर्मा, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉक्टर शैलेश प्रताप सिंह, डॉ विनोद कुमार वर्मा, डॉ डालचंद, डॉ सुदीप तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में योग साधक मौजूद रहे।

*दुखद विमान हादसे पर सामूहिक श्रद्धांजलि*
योगाभ्यास कार्यक्रम के पश्चात सीडीओ अभिषेक कुमार ने हाल ही में हुए विमान हादसे को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों संग दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। पूरे वातावरण में एक भावुक और शांतिपूर्ण दृश्य देखने को मिला।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *