(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)नगर के अग्रसेन धर्मशाला में पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि व्यापार मंडल पलिया के द्वारा पलिया में रेल लाइन को ब्रॉडगेज किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था जिसके चलते रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर मैलानी से नानपारा रेल लाइन को ब्रॉडगेज किए जाने को कहा गया। जिस पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मैलानी- नानपारा पर फिर से ब्रॉडगेज किए जाने पर विचार विमर्श कर प्रपोजल तैयार किए जाने हेतु अधिकारियों से कहा । उन्होंने कहा कि वनविभाग की एनओसी मिल जाती है तो ब्रॉडगेज की लाइन बनाई जाएगी, वही उन्होंने कहा कि मीटर गेज की लाइन यथा स्थिति बनी रहेगी, रेल मंत्री ने कभी मीटर गेज लाइन बन्द न किए जाने का आश्वासन दिया,। क्योंकि व्यापार मंडल ने ब्राड गेज लाइन चलाने की मांग की । डीआरएम को ज्ञापन दिया था तो डीआरएम ने बताया था दिसंबर 2026मे मीटरगेज लाइन उखाड़ दी जाएगी।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया । मुख्य रूपसे स्वागत करने वालों में से व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा व्यापार मंडल महामंत्री संदीप बंसल कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, आशीष अग्निहोत्री राजीव गप्ता, संजयगुप्ता आदि थे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र कुमार शुक्ला सतीश अग्रवाल अनुज शुक्ला उर्फ बीटू दीपक तलवार राजीव शुक्ला एडवोकेट जस बीर फ्लोरा विजय गुप्ता अमन बाथम। व्यापारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे सभी पत्रकार भी उपस्थित रहे अमर गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।