(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलाँ-(खीरी ) पलिया- निघासन रोड पर मझगईं कस्बा स्थित सुप्रसिद्ध माता मन्जेश्वरी देवी जी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम कन्या भोज के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया उसके उपरांत शोभा यात्रा का आयोजन माता मन्जेश्वरी देवी मंदिर से क्रेन ग्रोवस इंटर कॉलेज तक किया गया क्रेन ग्रोवस विद्यालय मझगई के मैदान में ही विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें इतनी बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित थे महिलाओं और पुरुषों के बैठने के लिए जगह कम पड़ गई थी लोग विद्यालय के भवन पर बैठ कर के माता के भजनों के गुणगान कर रहे थे यह सिलसिला पूरी रात चलता रहा जागरण प्रारंभ होने से पहले माता मन्जेश्वरी देवी मंदिर से युवा भाजपा नेता व सेवा दल के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने जागरण स्थल पर अखंड ज्योति को ले जाकर स्थापित किया। इसके बाद विधिवत पूजन के उपरांत बरेली पीलीभीत शाहजहां आदि स्थानों से आए कलाकारों ने रात भर सुंदर सुंदर भजनों से माता मन्जेश्वरी देवी का गुणगान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पलिया विधायक रोमी साहनी नगर अध्यक्ष भाजपा उदयवीर सिंह पंडित सुरेश अग्निहोत्री दिनेश दीक्षित नितिन गुप्ता उत्तम कुमार दिलीप सिंह श्याम कुमार गुप्ता प्रेमशंकर रस्तोगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नवीन पांडे गजेंद्र प्रताप सिंह मुकेन्द्र प्रताप सिंह लोकेंद्र प्रताप सिंह अनुभव सिंह शैलेश सिंह अनुपम गुप्ता सुशील सोनी रामनाथ प्रेम गुप्ता शोभित कुमार राजू सिंह अर्कवंशी आशू गुप्ता सहित सैकड़ों सहयोगी उपस्थित रहे‌।
कार्यक्रम संयोजक व मंदिर प्रमुख अंजू सिंह ने सभी आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी सहयोगियों व आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *